Corona virus ( covid-19 )
कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान प्रांत के सीफूड और पोल्ट्री बाजार से पिछले साल हुई थी। आज दुनिया के लिए एक बड़ी महामारी बन गई है यह वायरस अब तक काफी देशों में फैल चुका है, और यह पहले से भी खतरनाक है यह लाखों लोगों की मौत और बीमारी की वजह बन चुका है आप कैसे अपने परिवार वालों को और अपने आप को कैसे बचा सकते हैं कोरोना वायरस के लक्षण की शुरुआत एक मामूली खांसी से लेकर के बड़ी बीमारी तक की वजह हो सकती है
covid-19 के 80 परसेंट किसी विशेष इलाज के बिना भी ठीक हो सकते हैं यदि आप हाल ही में covid-19 कंटेंनमेन जून से यात्रा करके लौटे हैं तो आपको 14 से 21 दिन के लिए self-quarantineकरना चाहिए
करोना वयरस से पीड़ित लोगों के लक्षण कुछ इस तरह होते हैं
_ बुखार
_थाकान
_सूखी खांसी
_नाक बंद होना
_बहती नाक
_गले की खराश
_सांस लेने में दिक्कत
फैलता कैसे है कोरोना वायरस ?
पहले से बीमार लोगों से नजदीकी बनाए रखने से फैलता है मरीज के छिकने और खासने अथवा उसके छूने से आपको भी करोना हो सकता है इसीलिए डिस्टेंसिंग क पालन करें और लोगों से डिस्टेंस बनाए रखें, मरीज व्यक्ति के संपर्क में आने वाली चीजों से भी करो ना हो सकता है। इसलिए 3 फुट या 1 मीटर की दूरी बनाए रखें और मास्क आवश्यक लगाएं क्योंकि व्यक्ति के छिकते वक्त जब आप सांस लेते हैं तो करो ना आपके अंदर प्रवेश कर जाता है और आपको रोना संक्रमित हो जाते हैं इसलिए मास्क आवश्यक लगाएं और दूरी बनाए रखें
शरीर के अन्य की तुलना में और नाक से कोरोनावायरस शरीर में प्रवेश होने के ज्यादा चांस है यह तेजी से शरीर में जा सकता है अन्य वायरस की तुलना में तेजी से फैलता है
यह बुजुर्ग और ब्लड प्रेशर , दिल की समस्या वाले लोगों में भयानक रूप ले लेता है पहले से बीमार होने के कारण कोरोनावायरस मरीज में भयानक रूप ले लेता है
कोरोना से बचना चाहते हो तो घर पर रहो और सुरक्षित रहो बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करें और किसी से हाथ ना मिलाएं 3 फीट की दूरी रखा है हाथों को बार-बार सेनीटइज करें
Longest healthy life
Nice
ReplyDelete