How to fix closed ear
बंद कान को कैसे ठीक करें
कान बंद होने के कारण
• कान की बाहरी सतह पर बहुत ज्यादा गंदगी होना
• सर्दी, बुखार
• साइनस
• कान के अंदर में लिया अधिक गंदगी का जमना
• कान के अंदर पानी भरने पर
• कान में चोट का लगना
• हमेशा कान में हेडफोन लगाकर रखना, और अधिक म्यूजिक सुनने से
• कान को दबाकर रखना या दबाकर सोने से
• अचानक में पहाड़ जैसे ऊंचाई पर गाड़ी चलाना या किसी हवाई यात्रा विमान में बैठने पर
कान बंद होने के लक्षण
• कानों में से पानी का बार-बार निकलना
• कान में सीटी बजना
• कानों में जलन होना
• कानों में अधिक खुजली का होना
• नींद आने में दिक्कत का होना
• कुछ लोगों को कान में तेज दर्द होता है, कुछ को थोड़ी बेचैनी महसूस होती है, और कुछ लोगों को दर्द नहीं होता है
कानों के बंद होने से बचने के उपाय
हमें अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। शारीरिक गतिविधियां योगा व्यायाम आदि हमारे शरीर को और मस्तिष्क को फिट रखते हैं, और बीमारी से भी बचे रहते हैं। इन गतिविधियों की गड़बड़ी के कारण शरीर में समस्या होने लगती हैं। कान का बंद होना वैसे आम बात है लेकिन आपके साथ यह बार-बार होता है। तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिन्हें करना आपके लिए कोई मुश्किल नहीं है।
जैतून का तेल
एक चम्मच जैतून का तेल गर्म करें। ठंडा होने पर इसकी कुछ बूंदें कान में डालें यह कान की गंदगी को तो साफ करता ही है और कान के दर्द से भी राहत दिलाता है।
सरसों का तेल
रात के वक्त सोने से पहले थोड़ा सा गुनगुना सरसों के तेल की दो-तीन दिन दुकान में डाले और सुबह उठकर एयर बड से साफ़ करे।
लहसुन का तेल
कान के बंद होने पर लहसुन के तेल का प्रयोग करें। लहसुन का तेल तैयार करने के लिए लहसुन की तीन चार पत्तियों को तोड़कर उसे पीसें। इसे एक दो चम्मच सरसों के तेल में डूबे हैं और कुछ समय तक गर्म करें, बाद में इसे छलनी से छान लें और दो-तीन बूंद कान में डाल ले। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा।
Shandar
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteSandar
ReplyDelete